बदलाव‌

इस दुनिया में कुछ बदलाव आना चाहिए,
 दुनिया का दस्तूर बदलना चाहिए, इंसान में इंसानियत नहीं दिखाई देती, ऐसी इंसानियत में बदलाव आना चाहिए ,
इंसानों में भावनाओं का कोई मोल नहीं,
 ऐसी भावनाओं में कुछ बदलाव आना चाहिए ,
इंसान रिश्ते बनाता है अमीरों से,
 ऐसे रिश्तो में बदलाव आना चाहिए, इस दुनिया में कुछ बदलाव आना चाहिए ।

इंसान रिश्ते छुपाता है गरीबों के,
 ऐसी गरीबी में बदलाव आना चाहिए, इंसान दूसरों को हंसता नहीं देख पाता, ऐसी हंसी में बदलाव आना चाहिए, इंसान लेकिन दूसरों को रुलाने के लिए मेहनत करता है,
 ऐसी मेहनत में बदलाव आना चाहिए। आज की इंसानियत अपनी जीत के लिए नहीं ,
बल्कि दूसरों की हार के लिए होती है, ऐसी इंसानियत में बदलाव आना चाहिए ,
इस दुनिया में कुछ बदलाव आना चाहिए ।
इंसान अपने सुख से सुखी नहीं ,
बल्कि दूसरों के दुख से दुखी है,
 ऐसे सुख दुख में बदलाव आना चाहिए,
 इंसान अपने आदर्शों का बखान करता है
 दूसरों के आदर्शों को खोकला महज समझता है ,
ऐसे आदर्शों में बदलाव आना चाहिए। इंसान कहता कुछ है करता कुछ है, ऐसी कथनी और करनी में बदलाव आना चाहिए ,
इस दुनिया में कुछ बदलाव आना चाहिए 
इस दुनिया में कुछ बदलाव आना चाहिए ।

Popular posts from this blog

~नारी एक मां

मां